المدة الزمنية 10:35

गन्ने से 50-60 लाख की कमाई करने वाला किसान, जिसे 7 लाख किसान करते हैं Facebook-Whatsapp पर फॉलो

بواسطة Gaon Connection TV
812 546 مشاهدة
0
9 K
تم نشره في 2019/10/18

#MillionaireFarmer #SugarCane #SugarcaneCultivation #Maharashtra Sugarcane Farming से 50-60 लाख की कमाई करने वाले किसान Suresh Kabade, जिन्हें 7 लाख Farmers करते हैं Facebook-Whatsapp पर Follow महाराष्ट्र (Maharashtra) में सांगली (Sangli) जिले के सुरेश कबाडे अपने खेतों में प्रति एकड़ 100 टन से ज्यादा उत्पादन लेते हैं। भारत के दूसरे राज्यों के किसान तीन एकड़ में जितना गन्ना उगाते हैं उससे ज्यादा वो एक एकड़ में पैदा करते हैं। गन्ने के उत्पादन में रिकार्ड बनाने वाला ये किसान गन्ने से ही साल में 50-60 लाख रुपए की कमाई करता है। सोशल मीडिया पर 7 लाख से ज्यादा किसान उन्हें फालों करते हैं, तो हजारों किसान भारत के अलग-अलग कोनों से गन्ने की खेती सीखने उनके घर आते हैं। पूरी खबर पढ़ें : https://bit.ly/2OWEb5t पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने कृषि क्षेत्र का बड़ा पुरस्कार देने का ऐलान किया। इस दौरान गांव कनेक्शन की टीम मुंबई से करीब 400 किलोमीटर आगे सांगली जिले में उनके गांव कारनबाड़ी पहुंची। पुणे-बैंग्लुरू हाईवे पर बसे इस गांव में सुरेश कबाड़े की दिखाई राह पर चलते हुए 70 फीसदी से ज्यादा किसान प्रति एकड़ 100 टन गन्ना लेते हैं। गन्ने की इनती अच्छी पैदावार कैसे लेते हैं? इस सवाल के जवाब में सुरेश कबाडे (Suresh kabade) खेत में उतरकर एक गन्ने को पकड़कर कहते हैं, आप इसकी मोटाई देख रहे हैं, अभी सिर्फ इनता मोटा है जबकि ये सिर्फ 8 महीने का है। पहले हमारे यहां भी एक एकड़ में 300 से 400 कुंतल गन्ना पैदा होता था, लेकिन अब 1000 से 11000 कुंतल प्रति एकड़ होता है। इसके लिए हमने गन्ने का बीज चुनने से लेकर बुआई और उर्वरक-कीटनाशक देने में कई नए तरीके अपनाएं हैं। सुरेश कबाडे ने बेहतर गन्ना उत्पादन के लिए अच्छी किस्म के बीज भी विकसित किए हैं, टिशू कल्चर tissue culture से विकसित इन बीजों में लागत कम और उत्पादन बेहतर होता है। जबकि इसमें बाकी गन्नों की अपेक्षा रोग भी कम लगते हैं। सुरेश सिर्फ 9वीं पास हैं लेकिन खेती के वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग के लोग भी उनसे खेती के गुर सीखने आते हैं। सुरेश की माने तो उनका ज्यादातर समय खेत में जाता है और वो भी ये सोचते हुई कि कम लागत में ज्यादा उत्पादन कैसे लिया जाए। उस दिन रात में तेज बारिश हुई थी, महाराष्ट्र Maharashta के इस इलाके की काली गीली मिट्टी पैरों में चुंबक की तरह चिपक रही थी, खेतों में चलना मुश्किल थी, बावजूद वो गांव कनेक्शन टीम और आसपास के गन्ना किसानों को लेकर खेत पर गए। खबरों के लिए देखिये हमारी वेबसाइट : http://www.gaonconnection.com Like us on Facebook: https://www.facebook.com/GaonConnection/ Follow us on Twitter: https://twitter.com/GaonConnection Follow us on Instagram: https://bit.ly/2mzwO6d

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 374