المدة الزمنية 2:25

भूपेंद्र पटेल कैसे बने गुजरात के CM Inside Story | Hidden Facts | NewsHelpline

بواسطة News Helpline
28 مشاهدة
0
4
تم نشره في 2021/09/19

#newshelpline #bhupenderpatelCm #newsCMGujarat #GujratNewCm #Bjp Report - Komal Pawar Vo- गुजरात के नए मुख्यमंत्री के लिए भाजपा ने रविवार को भूपेंद्र भाई पटेल के नाम पर मुहर लगा दी। CM के तौर पर उनका नाम सबके लिए चौंकाने वाला रहा। इसकी वजह यह है कि पटेल हमेशा लो प्रोफाइल रहते हैं, लेकिन पाटीदार समाज में उनकी अच्छी पैठ है। इसी खूबी ने उन्हें इस रेस में सबसे आगे निकाल दिया। वहीं, RSS से लंबे वक्त का जुड़ाव और पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहना भी उनके पक्ष में गया। वे मोदी-शाह की गुड बुक में शामिल माने जाते हैं वहीं मीडिया के तमाम लोग आपको बता ही चुके हैं कि वो पीएम मोदी औरअमित शाह के बेहद खास हैं.। भूपेंद्र भाई 1999 से 2000 और 2004 से 2005 तक मेमनगर नगरपालिका के चेयरमैन रहे। वे 2010 से 2015 तक अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन रहे। 2015-17 के दौरान अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (ओडा) के चेयरमैन रहे। 2017 में पहली बार घाटलोडिया सीट से विधायक बने। उन्होंने 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी।

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 0